सरिता सोनी
जयपुर,पुलिस थाना गलतागेट जयपुर परिवादी भूपेन्द्र जोशी पुत्र रामकिशन जाति ब्रहामण उम्र 23 साल
निवासी गांव भानीपुरा पुलिस थाना शाहपुरा ग्रामीण हॉल सावत्री विहार प्रताप नगर जयपुर ने उपस्थित
थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरे साथ एक व्यक्ति जिसका नाम हरजीत सिंह है
जिसने पुलिस वर्दी पहन कर अपने आप को पुलिस में एस0आई के पद पर जयपुर कमिश्नरेट में होना
बताया और अपना पुलिस आईकार्ड भी दिखा कर मुझे सरकारी नौकरी लगवाने के नाम 03 लाख रूपये
लेकर मेरे साथ ठगी कर ली है। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 119/2021 धारा 170, 171,
419, 420, 406 भादस में कायम किया गया। आरोपी की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय
जयपुर उतर परिस देशमुख आईपीएस के निर्देशानुसार सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर के सुपरविजन में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उतर के निर्देशन में सतीश चन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में श्री मुकेश कुमार सहायक उप निरीक्षक, धर्मेन्द्र हैड कानि. 2096, रामलाल कानि 6441, संजय कानि. 3285, महेश कानि. 6231, रोशन कुमार कानि.
9137 पुलिस उपायुक्त कार्यालय से तकनीकी शाखा जयपुर उतर से नन्छु कानि. 9260 की टीम गठित
की गई। गठित टीम द्वारा मुल्जिम की तलाश कर मुल्जिम हरजीत सिंह पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह जाति पंजाबी सरदार उम्र 29 साल निवासी मकान नम्बर 270 ऋषिगालव नगर जयपुर हॉल अमरनाथ कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिर किया जाकर पेश न्यायालय किया गया। तथा मुल्जिम द्वारा वारदात के समय पहनी गई पुलिस सब इन्सपेक्टर की वर्दी जिसमें लगे राजस्थान पुलिस के बैजेज, नेम प्लेट, सोल्डर पर लगे 2-2 स्टार, सब इन्पेक्टर का बैल्ट को जब्ती किया। मुल्जिम द्वारा ठगे गये रूपये की बरामदगी के प्रयास जारी है। उक्त मामले की सफलता में धर्मेन्द्र हैड कानि 2096 की अहम भूमिका
रही है।