सरिता सोनी
जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, परिश देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढती हुई मोबाईल चोरी
की वारदातों को ध्यान में रखते हुए चलाये गये विशेष अभियान तहत चोरी किये गये मोबाईलों की बरामदगी के लिये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर की विशेष तकनिकी शाखा एवं ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी किये गये 3 मोबाईल बरामद किये गये एवं मोबाईल चोरी का 1 मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया जयपुर उत्तर में बढती मोबाईल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर उत्तर के समस्त थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत सुमित गुप्ता, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में सौरभ तिवाडी एसीपी आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी
भारत सिंह राठौड एवं उनकी टीम द्वारा जिला जयपुर उत्तर की विशेष तकनिकी शाखा के सहयोग से थाना क्षेत्र में मोबाईल चोरी के 03 प्रकरणो में 03 मोबाईल बरामद किये गये एवं मोबाईल चोरी का 1 मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया मोबाईल बरामदगी टीम में जयपुर उत्तर से तकनिकी सहायक मनोज कुमार कानि. एवं पुलिस थाना
ब्रह्मपुरी से सुबेसिंह हैड कानि., प्रदीप कुमार कानि., प्रदीप यादव कानि. एंव श्रवण कुमार हैड कानि. की महत्वपूर्ण भूमिका रही नाम पता मुल्जिमः-महेश उर्फ मेसी पुत्र श्री वासुदेव उम्र 19 वर्ष निवासी सन्तोषी माता मंदिर के पीछे कुम्हारो का मोहल्ला पुलिस थाना नाहरगढ जयपुर