जयपुर, मदरस सैयद कॉलोनी वार्ड 26,29 के माध्यम मे मदद सेवा संस्था के द्वारा मेडिकल कैंप अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक व हवामहल लोकप्रिय विधायक डां महेश जोशी व अतिथि आदर्श नगर विधायक रफीक खान , किशनपोल विधानसभा विधायक अमीन कागजी , जयपुर नगर निगम हैरिटेज के डिप्टी मेयर असलम फारुकी , जलमहल ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद, स्थानीय पार्षद सलमान मंसूरी व वार्ड 30 पार्षद पुत्र मो.शाकिर खान व वार्ड 28 पार्षद पति वसीम खान,व पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी इन सभी लोगो ने मदद सेवा संस्था द्वारा मेडिकल कैंप की सरहन की मदद सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद अली थानेदार व संस्था सभी सदस्यों की मुख्य सचेतक व विधायक रफीक खान, विधायक अमीन काजी ने मदद सेवा संस्था से अपील की आगे भी मेडिकल कैम्प के आयोजन करते रहे जिसमे जनता को मदद मिलती रहै जिसमे कैंप में 1200 लोगों ने अपना स्वास्थ परिक्षण भी करवाया मुख्य सचेतक डां महेश जोशी ने मदद सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद अली को मास लगाकर लोगो से करोना से बचने के लिये अपील भी की