जयपुर, वार्ड 22 मे लगातार सफलताओं के उपलक्ष्य में टीम रक्तदान प्राणदान के तत्वावधान मे,राजेश कुमार मीणा द्वारा,दिनांक 4 अप्रेल 2021 रविवार को गंगापोल गेट स्थित मीणा कालोनी भोमिया जी का
मंदिर मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसेमे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक व हवामहल विधायक डां महेश जोशी, विशिष्ट अतिथि जलमहल ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद, व जयपुर नगर निमग हैरिटेज के डिप्टी मेयर असलम फारुकी ,अतिथि वार्ड 22 पार्षद प्रत्याशी रवि शर्मा, वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी, वार्ड 30 पार्षद प्रतिनिधि मो.शाकिर खान , वार्ड 11 पार्षद भूपेंद्र मीणा, वार्ड 12 पार्षद प्रतिनिधि अख्तर हुसैन, लांगडिया बांस सरपंच प्रतिनिधि राजेश खत्रा ,वार्ड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश,नवल शर्मा, सुरेन्द्र टेन्ट वाले ,कार्यक्रता भूपेंद्र मीणा, मुकेश मीणा, नितेश गुप्ता, राम मीणा, रतन प्रजापत ,महेश मीणा, उदय मीणा , सोन जी मीणा , लक्ष्मण जी मीणा , हरि जी मीणा, रामचंद्र जी ,मीणा रमसी जी मीणा, नंदू मीणा, राजकुमार खींची, मुकेश सैनी, दीपक गुर्जर, संचालक इकाराम खिलची एडवोकेट, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेगी