जयपुर, रेखा सोनी सस्था सस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष भष्ट्राचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास/संगठन ( सिंह वाहिनी) दिल्ली के सविधान एवं संघ विधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमान् मोहम्मद इस्लामुद्दीन पुत्र श्री अजीमुद्दीन प्लाट न जे-124 दिपक मार्ग, आर्दश नगर, जवाहर नगर, जयपुर 302004 को जिला महासचिव जयपुर राजस्थान के पद पर नियुक्त करती हूँ एवं साथ ही यह निर्देश दिये जाते है कि आप सिंह वाहिनी परिवार के सविधान एवं नियम एवं देश के कानून की पालना में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जनहित में कार्य सम्पादित करते रहेगे। यदि किसी पदाधिकारी सदस्य अपने पद की गरिमा का दुरूपयोग किया जाता है तो उसके विरूद्व न्याय संगठन के द्वारा कडी से कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिसका जिम्मेदार
स्वयं पदाधिकारीगण होगा।