शाहपुरा, निकटवर्ती ग्राम बिदारा मे शनिवार को आगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व वार्डपंच प्रभूदयाल बुनकर,विशिष्ट अतिथि एयू बैंक के सैल्स ऑफिसर प्रशांत मीणा, सामाजिक उत्प्रेरक पूरणमल बुनकर आदि की उपस्थिति मे एयू बैक के वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान राम पलसानिया के निर्देशन पर बिदारा की तीन आगनबाड़ी केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था के लिए 6 कुर्सियाँ भेंट की गई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूरणमल बुनकर ने कहा कि मानव जीवन में सहयोग व सामांजस्य आवश्यक तत्व है,जिससें मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है अतः सभी को सदैव सहयोग भाव से सेवा करनी चाहिए।साथ ही बुनकर सहयोग के लिए बैक का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर आगंनबाड़ी कार्यकर्ता रोशनी वर्मा,सुमन सैन,सहायिका केशर वर्मा,आशा सहयोगिनी कंचन सैन,राकेश वर्मा आदि उपस्थित थे।