मकान का पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
जयपुर, प्रदेश में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) लगातार भष्ट्राचारियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है, लेकिन उसके बाद भी रिश्वतखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम जयुपर ग्रेटर के राजस्व अधिकारी, आयोजना (द्वितीय) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम अब उसके घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मकान का पट्टा जारी करने की एवज में नगर निगम, जयपुर ग्रेटर का राजस्व अधिकारी आयोजना (द्वितीय) राहुल कुमार अग्रवाल द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा हैं।इस तरह पकड़ा-इस पर एसीबी की जयपुर देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई की गई। शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार अग्रवाल पुत्र सीताराम निवासी नारायणपुर रोड, बानसूर जिला अलवर हाल सूर्यनगर गोपालपुरा बाईपास हाल राजस्वर अधिकारी आयोजना (द्वितीय) नगर निगम जयपुर ग्रेटर को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।घर और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी-एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन ने बताया कि आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी हैं। एसीबी द्वारा मामले में भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।