जयपुर,WBO’ के तत्त्वावधान में ‘मोहे रंग दे’ का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और WBO की ब्रांड एम्बेसडर. रिया डगरा का सम्मान मीनाक्षी गॉडविन, राखी शर्मा और मेघा शर्मा द्वारा किया गया.
WBO की संस्थापक मीनाक्षी गॉडविन ने बताया प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रवज्ज्लन द्वारा की गयी. प्रोग्राम में M2R क्लब फिएस्टा का भी पोस्टर लांच किया गया.
खुभ सारे गेम्स, डांस, कैटवाक करवायी गयी वहीँ पर राधा कृष्ण की जोड़ी के साथ फूलों की होली खेली खेली गयी. साथ ही में कुकिंग कम्पटीशन विनर्स को भी सम्मान किआ गया. कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस और बेस्ट होली क्वीन का अवार्ड दिया गया. अंत में सभी को उपहार दिए गए. एंकर सूरज जी और फोटोग्राफी सुहान और मुकेश द्वारा की गयी.