सरिता सोनी
जयपुर,- पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री देशमुख परीस अनिल आई.पी. एस. ने बताया ने 13.03.2021 को परिवादी श्री मोहम्मद अकरम ने रिपोर्ट पेश की की मैं
नागतलाई कली का भट्ठा में मुसानो के पास जा रहा था तभी दो लडके मेरे से मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये। जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 92/2021 धारा 356,379 भा.द.स. मे कायम किया गया। तथा दिनांक 15-02-2021 को परिवादी श्री सलमान ने रिपोर्ट
दर्ज करवाई की एक लड़का हमारे घर में घुसा और मेरा मोबाईल लेकर भाग गया। जिस पर अभियोग संख्या 61/2021 धारा 457, 380 आईपीसी में कायम किया गया गठन पुलिस टीम का विवरणः- माल की बरामदगी एंव मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में थी सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थी डालुराम उ.नि, श्री बाबुलाल सउनि, श्री रामपाल सिंह हैड कानि. न. 649, कानि. रामलाल न. 6441, कानि. साबिर न. 5138, कानि. कुलदीप न. 9158, कानि. प्रधान न. 9156,
कानि. मनोज न. 4006, कानि, धर्मपाल न. 4987, कानि. मालीराम न.6161 की टीम गठित की
गई अभियुक्तगण का वारदात करने का तरीकाः- मुल्जिम नशे की लत को पुरा करने के लिये जयपुर
शहर के विभिन्न स्थानो से राह में चलने वाले व्यक्तियो का मोबाईल छीनकर भाग जाते है तथा चोरी
किये गये मोबाईल को औने पोने दामो में बैचान कर देते है मुकदमा न. 92/2021 में गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान का विवरणः- टीम द्वारा प्रकरण हाजा में अभियुक्त 1. आरिफ उर्फ विशाल पुत्र श्री याकुब उम्र 20 साल जाति मुसलमान पठान निवासी- पटेल नगर थाना लालपुर जिला बिजनौर उत्तराखण्ड हाल किरायेदार हनीफ भाई का मकान आर.ए.सी लाईन के सामने अमृतपुरी पुलिस थाना आदर्शनगर जयपुर। 2. राजा पुत्र श्री तन्नु खान उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी- गांव दुलाराव जी बासको पुलिस थाना जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण हाल
किरायेदार इमाम साहब का मकान आमागढ शक्ति कालोनी मस्जिद के पीछे थाना ट्रांसपोर्ट नगर
जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तथा मुल्जिमान के कब्जे से प्रकरण हाजा का एक मोबाईल तथा एक अन्य मोबाईल जो अन्य जगह से चोरी किया हुआ बरामद किया गया जिसको धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया जाकर अनुसंधान जारी है। मुल्जिमान शातिर मोबाईल नेचर है जिन्होने जयपुर शहर में काफी वारदात करना स्वीकार किया है मुकदमा न.61/2021 में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम का विवरणः- प्रकरण हाजा में पुर्व में मुल्जिम मोहम्मद रुस्तम पुत्र श्री मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया गया था जिसने दौराने अनुसंधान मोबाईल राजा उर्फ नदीम को बेचना बताया जिस पर टीम द्वारा प्रकरण हाजा में अभियुक्त राजा उर्फ नदीम पुत्र श्री मोहम्मद नवाब जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी- म.न. 168 अशरफ कालोनी नाई की थडी जयपुर हाल सत्तार खां का मकान बम्बई वालो का चौक रहमत नगर ठाठर आमेर जिला जयपुर को गिरफ्तार कर चोरीशुदा एक मोबाईल बरामद करने में सफलता हासिल की
है।