सरिता सोनी
जयपुर थाना रामगंज – पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिश देशमुख ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये
जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही व निगरानी हेतू सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर सुनिल प्रसाद शर्मा
आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी रामगंज बी.एल. मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे विनोद कुमार हैडकानि 952, सियाराम शर्मा न. 3829, मनोहर लाल कानि 2535, प्रदीप कुमार न. 11108 की टीम गठीत की गई।
टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई एवं दौराने गश्त निगरानी बदमाशान मुखबीर की ईतला पर मुल्जिम अजरुददीन पुत्र स्व. बाबू खान उर्फ इमामूददीन जाति नाई मुसलमान उम्र 30 साल निवासी कच्ची बस्ती, खानिया बंधा, पुलिस थाना खो-नागोरियान जयपुर पूर्व को गिरफ्तार किया जाकर कब्जे से 6 ग्राम 49 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की गई। मुल्जिम के विरूद्ध थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 154/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 1985 पंजीबद्ध किया जाकर अग्रीम अनुसंधान सतीश चन्द थानाधिकारी गलता गेट जयपुर उत्तर के द्वारा किया जा रहा है।