जयपुर,दिनांक 10.03.2021:- पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर (उत्तर)
मे दिनांक 10.03.2021 को श्रीमान पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव आईपीएस द्वारा रामगंज थाना
अन्तर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी मण्डी खटीकान का सीएलजी सदस्य, शान्ति समिति सदस्य, पुलिस
मित्र एवं क्षेत्र के मौजिज लोगो की उपस्थिति मे किया निरीक्षण एवं सर्वोतम मैस स्पर्धा योजना मे
रामगंज थाना मैस को प्रथम स्थान आने पर श्रीमान पुलिस आयुक्त द्वारा रामगंज टीम को सम्मानित
किया गया पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि दिनांक 26.01.2021 से जिला जयपुर उत्तर में सर्वोत्तम
मैस स्पर्धा योजना का शुम्भारम्भ किया गया था। मैस स्पर्धा में विजेता का निर्धारण गुणवता का
भोजन, मैस की साफ-सफाई, मुलाजमानो को अच्छे वातावरण मे भोजन करने हेतु भोजन कक्ष व
स्वच्छ जल की व्यवस्था के आधार पर किया गया। जिले के एडीसीपी एवं एसीपी स्तर के अधिकारियो को निरीक्षण अधिकारी नियोजित कर निर्धारित मापदण्डानुसार मूल्यांकन कर अंक प्रदान किये गये। मैस स्पर्धा में सर्वाधिक अंक पुलिस थाना रामगंज को प्राप्त होने पर दिनांक 01.03.2021 को प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर श्री आनन्द श्रीवास्तव आईपीएस, श्री अजयपाल लाम्बा आईपीएस, श्रीमती अमृता दुहन आईपीएस, श्री दिगंत आनन्द आईपीएस, श्री प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस, श्री अभिजित सिंह आईपीएस, श्री आदर्श सिद्ध आईपीएस, श्री सुमित गुप्ता
आरपीएस, श्री धर्मेन्द्र सिंह सागर आरपीएस, एसीपी रामगंज, एसीपी माणकचौक, एसीपी आमेर, एसीपी
कोतवाली, थानाधिकारी गलतागेट, थानाधिकारी सुभाषचौक, के साथ रामगंज मैस का भ्रमण किया
तथा समस्त अधिकारियों व रामगंज थाना स्टॉफ के साथ भोजन ग्रहण किया। श्रीमान पुलिस आयुक्त
जयपुर ने प्रत्येक थाने की मैस में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। राज्य सरकार द्वार
भी उपरोक्त स्तर के कार्मिको को मासिक मैस भत्ता दिया जा रहा है। अच्छी सेहत के लिये जरूरी है
पौष्टिकता, इसलिये पौष्टिकता के प्रति जागरूक होना जरूरी है। इसी को मध्य नजर रखत हुये
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वारा ” सर्वोतम मैस स्पर्धा योजना’ का शुभारम्भ किया गया था।
इससे पहले चौकी मण्डी खटीकान के निरीक्षण के दौरान आयोजित मीटिंग मे पुलिस आयुक्त जयपुर
शहर ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की। महिलाओं व कमजोर वर्ग पर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध
कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये एंव ऑपरेशन क्लीन स्वीप मे जनसहयोग की अपेक्षा की तथा
पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने का संदेश दिया। श्रीमान पुलिस
आयुक्त जयपुर ने भोजन के उपरान्त ” सर्वोतम मैस स्पर्धा योजना” मैस की व्यवस्था में सुधार करने
वाले श्री बनवारी लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी रामगंज, श्री रूपसिह, श्री धीरेन्द्र सिंह, श्री अनिल
कुमार, श्री मनोहर लाल, श्री गिरधर सिह, श्री प्रदीप सिंह, श्री कृष्ण कुमार, श्री पवन कुमार, श्री रितेश
कुमार, थाना रामगंज को प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरूस्कार देकर हौंसला बढाया गया।