अभियुक्त ने सागरसिंह उर्फ दिपेन्द्र सिंह के साथ महावीर मीणा पर किये थे फायर अभियुक्त के विरूद्ध कुल 09 आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व अवैध हथियार रखने के हैं प्रकरण दर्ज
सरिता सोनी
जयपुर,प्रदीप मोहन शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि लोहामंडी रोड हरमाडा में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों में महावीर मीणा की गोली चलाकर हत्या कर दी थी जिसमें अभियुक्त शिवराज सिंह उर्फ कालू पुत्र किशोर सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी जूसरिया थाना मकराना जिला नागौर हाल प्लाट नं. 6 सूर्यनगर नाडी का फाटक बेनाढ रोड थाना करधनी जयपुर, कमल गुर्जर उर्फ छोटू गुर्जर पुत्र गोरीलाल जाति गुर्जर उस 2 साल निवासी ईशरदा थाना चौथ का बरवाडा सवाईमार्थापुर हाल प्लाट नं 2 पच नं 2 विजययाळी तीन दुकान सीकर रोड मुरलीपुरा जयपुर व दिपेन्द्र सिंह उर्फ सागरसिंह पुत्र सुमेर सिंह शेखावत उम्र 27 साल निवासी नारे धाना अजीतगढ जिला सीकर हाल निवास प्लाट में 45 लालकोटी निवारू रोड झोटवाडा जयपुर को गिरफतार किया जा चुका था व अनियुक्त भगवानसिंह उर्फ
भगवानसिंह ततारपुरा उर्फ भगसा फरार चल रहा था जिस पर श्रीमान पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर के आदेश क्रमांक 7551 द्वारा 10 हजार रूपयों का ईनाम व कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के आदेश क्रमांक के द्वारा 5 हजार रूपयों का इनाम बतौर पारितोषिक घोषित किया हुआ था तथा जिसकी गिरफ्तार करने के लिये आदित्य पुनिया सहायक पुलिस आयुका पृत चीनू के निर्देशन में चेनाराम बेडा पुनि. थानाधिकारी हरमाडा के नेतृत्व में टीम का गठन उवा टीम में हत्याकांड में नाक महापीर मीणा की गोली मारकर हत्या करने वाले ने ईनामी बदमाश भगवानसिंह उर्फ भगवानसिंह ततारपुरा उर्फ भगसा पुत्र महावीर सिह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी ततारपुरा पुलिस थाना गच्छीपुरा जिला नागौर हाल म मन्यू डिनेन्स कालोनी गोकूतपूरा थाना कलानी जयपुर पश्चिम से जिला कारागृह सीकर से जरिये प्रोठेवान वारंट गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त मे दिपेन्द्र सिंह उर्फ सागर सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर महावीर मीणा की गोली मारकर हत्या की थी। अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में है जिससे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।अभियुक्त के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आबकारी अधिनियम व आन एक्ट के
विभिन्न थानों में 00 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।लोहामण्डी के पास प्रवीण पब्लिक स्कूल के पास दिन दहाडे गोली मारकर महावीर मीणा की हत्या की थी। इससे पूर्व महावीर मीणा को शिवराज सिंह जूसरिया में फेसबुक के माध्यम से धमकी भी दी थी। उका हत्याकाण्ड में शिवराज सिंह उर्फ कालू, कमल गुर्जर व दिपेन्द्र उर्फ सागरसिंह को पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है।
तरीका बारदात-अभियुक्तगण ने गैंग बना रखी है। गैंग का मुखिया शिवराज सिंह उर्फ कालू जूगारिया है जर्जा जयपुर शहर व राजस्थान में वहशत फैलाने के उदेश्य को इस गैंग जो जर्जा भी सामना करता है उस व्यक्ति को शुटर सागरसिंह उर्फ दिपेन्द्र सिंह व भगवान सिंह के
द्वारा पेकी कर जान से मारने के उद्देश्य से गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करते है।