जयपुर, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आर्या गु्रप ऑफ कॉलेजेज के मुख्य कैम्पस में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक डॉ0 सतीश पुनिया के केम्पस आगमन पर गु्रप के प्रेसिडेन्ट डॉ0 अरविन्द अग्रवाल एवं वाईस प्रजिडेन्ट डॉ0 पूजा अग्रवाल द्वारा अभिनन्दन किया गया।
मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात समारोह की विधिवत शुरूआत हुई।
समारोह मंे अतिथि के रुप मंे पदम्श्री गुलाबो सपेरा, श्री जे.डी. माहेश्वरी, श्रीमती निर्मला सेवानी, श्रीमती दीपा माथुर, श्रीमती अंशू हर्ष, मुकेश विजय, नीलम मित्तल, अमृता मौर्या मौजूद रहे।
समारोह में देश एवं प्रदेश में अपने स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं में अभिनेत्री रश्मि सचदेवा (दिल्ली डार्लिंग फेम), श्रीमती सिमरन आहूजा (सेलेब्रेट्री एंकर), श्रीमती नीलम विजय समाज सेवी, डॉ. मंजू अग्रवाल (शिक्षाविद्), डॉ0 रूचिका शर्मा, शिक्षाविद्, सुश्री अदिति ब्रहम्भट्ट, कला एवं संस्कृति, डॉ0 अदिति आर. खण्डेलवाल, फूलों की खेती, सुश्री रमिता भादुरी, कला एवं संस्कृति, सुश्री अनुभा महेन्द्रुु, व्यवसायी, सुश्री सोना शर्मा, मॉडल एवं व्यवसायी, सुश्री काम्या कार्तिकेयन, पर्वतारोही, सुश्री पायल चौधरी, मीडियाकर्मी, सुश्री निमिशा वर्मा, स्टार्टअप, डॉ0 रितु महेरा, शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता, डॉ0 पूनम मदान, शिक्षाविद्, सुश्री अरूणा जोशी, व्यवसायी, सुश्री हर्षा रामनानी, व्यवसायी, सुश्री जेनसी सिंह, यूथ आईकन, डॉ0 आशा शर्मा, वन्यजीव फोटोग्राफर, डॉ0 नैनी जैन, रेडियो जॉकी, सुश्री सुषमा अरोड़ा, सिविल सर्विस, सुश्री गायत्री शर्मा, लेखिका, सुश्री स्वाति जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, डॉ0 अनामिका पेपरिवाल, मनोवैज्ञानिक, सुश्री पारूल पोद्दार, आभूषण व्यवसायी, सुश्री स्वाती सिंह, म्यूजिक बेंड, सुश्री नेहा ठाकुर, व्यवसायी, डॉ0 मनीषा कौशिक, शिक्षाविद्, सुश्री मिताली वर्मा, गायिका, सुश्री मीना राजपूत, सामाजिक कार्यकर्त्ता, सुश्री शिवाली सिंह, आभूषण व्यवसायी, सुश्री मीनाक्षी सैनी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक, सुश्री नीलू कंवरिया, कला एवं संस्कृति, सुश्री अनिता भदेल, महिला सशक्तिकरण, सुश्री कुमुद मुद्गल, सामाजिक कार्यकर्त्ता, सुश्री अंकिता माथुर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, सुश्री प्रियंका दुबे, कार्यक्रम आयोजक, सुश्री सोनिया महाजन, भारतीय राजस्व सेवा, सुश्री सानु शर्मा, कारपोरेट को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आर्या गु्रप ऑफ कॉलेजेज की वाईस प्रजिडेंट डॉ0 पूजा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अब महिलाओं ने अपनी शक्ति और कामयाबी का प्रदर्शन किया है लेकिन समाज में महिलाओं को पूर्ण रूप से प्रतिनिधित्व नही मिल पाया है इस क्षेत्र में प्रयास जारी रखे जाने की आवश्यकता है।