जयपुर, दिनांक 7 मार्च 2021 को समर्पण संस्था द्वारा जयपुर स्थित रक्तदान शिविर लगाया गया ! जिसमे राजस्थान के प्रख्यात समाजसेवी व रक्तदाता समीर मलिक ने 39वां रक्तदान किया ! संस्था व्यवस्थापक व आर्केटेक्ट दौलत राम माल्या के अथक प्रयासों से निर्धनों व जरूरतमन्दों में सहायतार्थ हेतु हर सम्भव मदद की जाती रही है संस्था द्वारा 11वें रकतदान शिविर में सेकड़ो यूनिट रक्त एकत्रित किया गया रक्तदाता समीर मलिक ने बताया आज विज्ञान उच्चतम शिखर पर है पर लाल अम्रत (रक्त) केवल मानव द्वारा ही सम्भव है जिसका कोई विकल्प विज्ञान के पास नही हम शुभ अवसरों पर भी रक्तदान के शिविर लगा कर मानवता का परिचय दे सकते है जिससे समय पर जरूरतमंदों की जान बच सके !