शाहपुरा -अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शाहपुरा कस्बे के खेल स्टेडियम में रविवार को शाह मैराथन 2021 का आयोजन किया गया जिसमें शामिल हुए युवाओं ने दौड़ में दमखम दिखाया इस दौरान 5 किलोमीटर की वर्चुअल रन का आयोजन किया गया जिसमें करीब 250 युवक-युवतियों ने हिस्सा लेकर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया वन लेग रनर व शाह मैराथन के संस्थापक नवाब खान ने राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रातः 6:00 स्टेडियम में प्रतियोगिता की शुरुआत की इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह पायल व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी ने की व एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया, पूर्व पार्षद पवन भगेरिया, शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, डॉ० चंदन मीणा, नगर पालिका पार्षद इंद्राज पलसानिया,कांट सरपंच राम सिंह रोलानिया व गिरदावर मदन लाल मीणा, मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी, प्रधानाध्यापक बाबूलाल सैन , शाह समाज के अध्यक्ष सद्गरु शाह व मोक्ष धाम विकास समिति के अध्यक्ष विनोद गोयल बतौर अतिथि मौजूद रहे शाह मैराथन के आयोजक नवाब खान ने बताया कि सुबह 6:00 बजे सभी धावक मैदान में उपस्थित हुए इसके बाद खेल स्टेडियम से रन अप का शुभारंभ किया गया मैराथन में 250 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 240 युवक युवतियों ने भाग लिया इस दौरान प्रमोद अग्रवाल, महेश सैनी, सोनू चुडला, मनिंदर वर्मा, पूर्णमल बुनकर,संतोष गुर्जर, अध्यापक मुकेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, सनी लाखीवाल, मनोज, शहजाद, ताज मोहम्मद, मुकीम खान,रवि सेन, संजय जांगिड़ ने व्यवस्था बनाने में सहयोग व कार्यक्रम की अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली
दौड़ में ये रहे अव्वल, मिला सम्मान-शाह मैराथन के आयोजक नवाब खान ने बताया कि महिला वर्ग में भाबरू की वीणा कुम्हार प्रथम, बिदारा की मोनिका यादव द्वितीय, बिशनगढ़ की किरण कंवर तृतीय स्थान पर रही जबकि पुरुष वर्ग में करीरी के लोकेंद्र कुमार शेखावत प्रथम, सीपुर त्रिवेणी धाम के किशन मारवाल द्वितीय व अचरोल के मनीष गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता को 31सो रुपए, टी- शर्ट, मेडल व प्रशस्ति पत्र द्वितीय स्थान पर 21सो रुपए , मेडल, टी -शर्ट,व प्रशस्ति पत्र व तृतीय स्थान पर 11 सो रुपए, मेडल, टी- शर्ट,व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व दौड़ में सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर आयोजकों द्वारा हौसला अफजाई की गई मंच का संचालन शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने किया इसके बाद सभी के लिए संतरे, केले व बिस्किट का नाश्ता कराया गया