जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री परिस देशमुख अनिल आईपीएस ने बताया कि समस्त
थानाधिकारियो को वाछित फरार अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत श्री सुमित गुप्ता
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक
पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस
थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में श्री बाबूलाल सहायक उप निरीक्षक, श्री धर्मेन्द्र कुमार हैड
कानि.न. 2096, श्री कानाराम कानि न. 9033 श्री रामलाल कानि.न. 6441, कानि. श्री साबिर न.
5138, कानि. श्री मामराज न. 11767 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत कर
निगरानी जारी रखी गई। पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम के मुकदमा न. 244/1999 धारा
457,380 भा.द.स. में वांछित स्थायी वारण्टी अतीक पुत्र श्री अब्दुल लतीफ जाति मुसलमान उम्र 40
साल निवासी मकान न. वी वी 56 वन विहार कच्ची बस्ती ईदगाह दिल्ली बाईपास रोड पुलिस थाना
गलतागेट जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त स्थाई वारण्टी काफी समय से
फरार चल रहा था। उक्त वारण्टी अव्वल दर्जे का बदमाश है जिसके विरुद्ध जयपुर शहर के विभिन्न
थानो में नकबजनी,हत्या का प्रयास, मारपीट,अवैध हथियार रखने विभिन्न थानो में तीन दर्जन से
अधिक मुकदमे दर्ज हो रखे है। उक्त स्थाई वारण्टी को पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर द्वारा
हार्डकोर अपराधियो में चयन कर रखा है। उक्त वारण्टी पुलिस थाना मुरलीपुरा के मामले में करीब
5 साल से फरार चल रहा था तथा न्यायालय में अपनी उपस्थित नहीं दे रहा था जिस पर न्यायालय
ने स्थाई वारण्ट जारी कर रखा था। उक्त स्थाई वारण्टी के पीछे काफी समय से टीम लगी हुई थी
जिसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त हार्डकोर अपराधी के विरुद्ध अन्य थानो में भी
स्थाई वारण्ट जारी हो रखे है जिसके बारे में मालूमात किया जा रहा है। पुलिस थाना गलतागेट जयपुर
द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।