जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर श्री आनन्द श्रीवास्तव द्वारा जयपुर शहर में “आपरेशन क्लीन स्वीप” विशेष अभियान के दौरान नशा करने वाले व नशीला पदार्थ बेचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं धरपकड के संबंध में निर्देशित किया गया था जिसके संबंध में अति. पुलिस उपायुक्त, श्री सुमित गुप्ता के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक श्री राजवीर सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री भूरी सिंह पु.नि., श्री अनवर अहमद हैड कानि 1760, कानि श्री महिपाल 6244, कानि श्री मौहम्मद मरगुब
4973 व डीएसटी उत्तर की टीम द्वारा नशा करने वाले एवं अवैध नशीला पदार्थ बेचने वालो पर निगरानी रखना चालू किया गया। दिनांक 21.02.2021 को दौराने निगरानी व गश्त मौहल्ला सिलावटान, मोती कटला डिस्पेंसरी के पास से शख्स मौहम्मद अरशद पुत्र श्री मौहम्मद फारुक
उम्र 25 साल निवासी म.न. 3105 मौहल्ला फर्रासान चौकडी रामचन्द्र जी की थाना सुभाषचौक
जयपुर को 9.50 ग्राम स्मेक सहित गिरफ्तार कर शक्स के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।