प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अलवर जिला प्रमुख श्री बलवीर छिल्लर जी रहे
पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर,,प्रतियोगिता का शुभारम्भ अलवर जिला बॉक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश भार्गव, जिला प्रमुख श्री बलवीर छिल्लर विशिष्ट अतिथि वीर सिंह सरपंच बाम्बोली, बॉक्सिंग कोच संजीव शर्मा द्वारा मुक्केबाजों का हाथ मिलाकर ओर उनको शुभकामनाओं देकर किया गया प्रतियोगिता में विजेता रहे बालक वर्ग में सुनील कुमार,रवि सैनी,वसीम खान, रोहन मीणा,मंजीत, दीपेश मीणा,लक्ष्य शर्मा,हरेश चौधरी, ओर हर्ष चौधरी का चयन हुआ इसी प्रकार विजेता रही बालिका वर्ग में दिशा गौड़, चारु यादव, नीलिमा शर्मा,का चयन हुआ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में गिरीश शर्मा,कीर्ति भटनागर, सद्दिक हुसैन, मनीष सैनी, हुकम सिंह, अजीत यादव रहे प्रतियोगिता में गोविंद सिंह नरुका ने चिकित्सा जाँच में अपनी भूमिका दी सभी विजेता रहे बॉक्सर दिनांक 21 से 23 मई तक सादुलपुर(चुरू) में में होने वाली राज्य स्तरीय युथ बालक एवं बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे