जयपुर,,,अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय के प्राचार्य श्रीमान डॉक्टर और राजीव बर्गर टाक के द्वारा मेडिकल कॉलेज स्तर पर पहली बार नरसिंह दिवस पर ज़नाना अस्पताल के नर्सिंग ऑफ़िसर विनीता शेखावत को मुख्यमंत्री जी केIHMSप्रोग्राम के तहत ऑनलाइन डिस्चार्ज नर्सिंग का द्वारा करवाने में कोलेकर जानना अस्पताल को अव्वल स्थान दिलाने के लिए श्रेष्ठतम नर्सिंग ऑफ़िसर के रूप में शेखावत को सम्मानित किया गया महिला वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन की प्रदेशाध्यक्ष एवं समन्वय समिति ज़नाना अस्पताल के अध्यक्ष विनीता शेखावत आप चाहें विश्व COVID महामारी में हो या फिर ड्यूटी पर वो अपनी ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से एक टीम वर्ग में सामंजस्य बिठा कर कार्य करती आ रही है फ़्लोरेंस मंज़िल अवार्ड 2023 उन्हें राज्य स्तर पर निदेशालय स्तर पर श्रीमान चिकित्सा मंत्री माननीय डॉक्टर पर शादी लाल मीणा सचिव स्वास्थ्य इन चिकित्सा सेवाएँ श्रीमान डॉक्टर रवि जी निदेशक श्रीमान नवल किशोर जी एवं रजिस्ट्रार डॉक्टर शशिकांत शर्मा के द्वारा भी बिड़ला सभागार में दिया गया मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी बनाकर श्रेष्ठतम तीन नर्सेस को माननीय प्रिंसिपल के द्वारा चयन कर सम्मानित किया गया