प्रथम कदम फाउंडेशन ने सुर तरानों से किया मां का अभिनंदन जवाहर कला केंद्र में संजोई मातृत्व को समर्पित संगीतमई शाम, 100 से अधिक माताओं का किया सम्मान

 

 

 

 

 

जयपुर,, मदर्स डे के अवसर पर प्रथम कदम फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में अनूठा कार्यक्रम “संगीतमय शाम मां के नाम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक ओर गायक कलाकारों ने मां और मातृत्व को समर्पित फिल्मी तराने प्रस्तुत कर मां की महिमा का बखान किया वहीं 100 से अधिक माताओं का समाज हित में उनके योगदान के लिए अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 101 वर्षीय तीजा देवी थी, जिन्हें अतिथिगणों ने साफा एवं दुपट्टा पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट हैंपर भेंट कर सम्मानित किया प्रथम कदम फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. पीयूष शाह और कविता पंजवानी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि KTC चैरमन वॉटर प्रूफ़िंग  क़िंग समाजसेवी राज खान थे, kTC group कई अच्छें NGO की  मदद करते रहेंगे वहीं जूनियर दिल्ली स्कूल के चेयरमैन विश्व दीपक गुप्ता, प्रिंसिपल रीमा शाह, आईडीएफसी बैंक से नेहा गोठवाल, जेके मसाले ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन,  मेंहाई डिरेक्टर मीनू सिंह बतौर विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित हुए। संगीतमय प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम प्रीति पुरोहित ने “तू कितनी अच्छी है” गीत से समस्त मातृ शक्ति को प्रणाम किया। इसके बाद एक के बाद एक कर गायक पुष्पेंद्र ने “तेरी उंगली पकड़के चला”, “ये बंधन तो प्यार का बंधन है”, जीतू ने “तेरी चुनरिया लहराई”, दीपिका ने “हर खुशी हो जहां”, रेणु ने “बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया”, अखिलेश ने “ये तो सच है कि भगवान है” आदि गीत पेश किए कार्यक्रम के अन्य आमंत्रित अतिथियों में dr विनोद शाह , होटल सोवेनियर पिपरमिंट से डॉ. अल्का गौड़, पूनम ज्वैलर्स से पूनम सोनी, समाजसेवी सुनील नाटाणी, म्यूजिशियन अजय परिवर, स्नेह फाउंडेशन से डॉ. स्नेहलता एवं डॉ. राजेश भारद्वाज, मिसेज इंडिया ग्लैम डॉ. मनप्रीत तनेजा, टीवी आर्टिस्ट वर्तिका जैन, मॉडल राशि अरोड़ा, हैवमोर मिसेज राजस्थान प्रतिभा राव, दीप्ति सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

देश प्रदेश में संचार क्रांति लेकर आने वाले आधुनिक भारत के प्रेरणा स्त्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को किया गया याद

            पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर) अलवर,, सामाजिक न्याय एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES