जयपुर,,नॉर्थ जिले की साइबर सेल व भट्टा भस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं आरोपी क्षितिज भार्गव पर नॉर्थ जिला पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था आरोपी ने सैकड़ों लोगों को ई मित्र की फर्जी रसीदे देकर उनका पैसा लेकर फरार हो गया था डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस थाना भट्टा बस्ती में 15 अगस्त 2018 को इस्लामुद्दीन ने एक एफआईआर दर्ज कराई।जिस में उसने बताया कि वह अपने मकान के बिजली बिल के पैसे ई मित्र पर जमा करता था लेकिन पैसा बिजली विभाग में जमा नहीं होता जब की ईमित्र संचालक उसे रसीद भी देता आरोपी के द्वारा कई लोगों के साथ इसी प्रकार से धोखाधड़ी की जा रही हैं इस पर भट्टी बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच में आरोपी ईमित्र संचालक क्षितिज भार्गव पर लगे आरोप प्रमाणित पाए गए जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तार के प्रयास किये लेकिन आरोपी फरार हो गया। इस पर 18 अक्टूबर 2019 को डीसीपी नॉर्थ की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर 3हजार रुपए का ईनाम घोषित हुआ। कल साइबर सेल में तैनात कांस्टेबल नन्छूराम के तकनीकी आधार पर साक्ष्य एकत्रित करते हुए सीडीआर विश्लेषण कर आरोपी 31वर्षीय क्षितिज भार्गव पुत्र दीपक भार्गव को रामनगरिया थाना इलाके से ट्रेस किया गया। इस पर टीम ने छापे मारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिस से उस से अन्य वारादातों के बारे में पूछताछ की जाएगी