जयपुर,,बी टी एफ न्यूज़ इंडिया के द्वारा अपना मोबाइल एप्लिकेशन उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसी घुमरिया भारत सरकार आयकर विभाग महानिदेशक व हातोज धाम पीठेश्वर महाराज बालमुकुंद आचार्य जी, व राता खेड़ा पीठाधीश्वर मुनादास जी महाराज व कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री दीपक डंडोरिया,व विशेष अतिथि अवधेश दिवाकर बैरवा उपाध्यक्ष एसी वित्त विकास आयोग व अशोक सामरिया व कमांडेंट इंद्राज सिंह व फिल्म ऑक्सीजन के हीरो निर्माता बादल जी जरवाल , हिरोइन निष्ठा डागुर,व भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी ,व डायरेक्टर श्रीमती चंद्रकांता लहरी ने बताया हमारे मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन किया व हमारा लक्ष्य है कि हम शिक्षित युवा बेरोजगार को कार्य दिया जाएगा व जिससे पत्रकारों में एक अलग पहचान बनाई जाएगी कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे नेशनल फाउंडर अमित लहरी ने कहा कि अभी नींव लगी है पौधा अभी छोटा है जल्दी ही बड़ा होगा, बी टी एफ न्यूज़ इंडिया के नेशनल हेड चीफ सैय्यद साहिबे आलम साहब ने मंच संचालन किया और अतिथियों का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर जयपुर जामा मस्जिद कमेटी के ज़िम्मेदार रफीक गार्नेट साहब ने कहा हमे स्कूलों मदरसों का कामयाब बनाना होगा नायब काज़ी सैय्यद असगर अली साहब,ने रामायण की चौपाई पढ़ के सुनाई जिस से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए, सुलेमान साहब हरीश मीना जी साहिल लहरी, राजेश मीणा, पवन शर्मा, चन्द्रेश पारचे , पृथ्वी लहरी, ओमप्रकाश सारसर, धीरज सिंह कौशल गोडिवाल सहित कई लोग मौजूद थे