शाहपुरा ,,-शाहपुरा में पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर में रविवार को त्रिवेणी धाम सत्संग मंडल के द्वारा सीताराम कीर्तन का आयोजन किया गया इस दौरान श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी ने श्री श्याम बाबा की महारथी करके सीताराम कीर्तन का शुभारंभ किया मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि सीताराम महा कीर्तन के दौरान श्री श्याम बाबा का विशाल दरबार सजाया गया और अलौकिक झांकी रखी गई इस दौरान श्री श्याम मंदिर द्वारा संचालित राधा रुकमण रसोई से सभी श्याम भक्तों को पंगत प्रसादी कराई गई इस दौरान मंदिर कमेटी के संचालक शंकरलाल सैनी,मुरारी लाल अग्रवाल, ललिता दीवान, बनवारी लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, मूलचंद यादव सहित कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया