जयपुर,, कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने आज 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं आरोपी ने शहर में कई वारदातें कर रखी हैं जिन के बाद वह असम और अन्य राज्यों में फरारी काट रहा था सीएसटी की टीम को बदमाश सौरफ उर्फ छोटू की जानकारी मिलने पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया की जयपुर शहर में बढ़ती लूट की वारदातों को देखते हुए इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीएसटी को निर्देश दिए गए थे जिस पर डीसीपी क्राइम ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन टीमों का गठन किया गया जिस में एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी, एसीपी चिरंजीलाल मीणा की टीम बनाई गई सीएसटी के सीआई बनवारी लाल पुलिस के नेतृत्व में सीएसटी, डीएसटी एवं थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई टीम को मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने वांछित बदमाश सौरभ उर्फ छोटू को नोयडा सेक्टर 143 गाव गढीसेदार से डिटेन कर गलतागेट थाना पुलिस के सुपुर्द किया जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं गिरफ्तार सौरभ उर्फ छोटू 20-21 साल से रोहणी सेक्टर 19 बादली गांव पीपल वाला मोहल्ले थाना बादली दिल्ली में रह रहा है बदमाश वारदात के बाद करीब 3 माह तक ट्रकों पर कलकत्ता से असम में फरारी काटी उसके बाद बदमाश 3 माह से सेक्टर 143 गांव गढीसेदरा नोयडा में रह रहा था। बदमाश बादली में अपने लड़कों के द्वारा सटोरियों से रंगदारी का काम भी करवाता था। गलतागेट थाना इलाके में 24 अगस्त 2022 को आटा व्यापारी जितेन्द्र ताम्बी पुत्र सत्यनारायण ताम्बी निवासी 35 नागतलाई सूरजपोल अनाजमंडी रोड जपयुर के घर पर पर डकैती की वारदात हुई थी जिस में अब तक 10 बदमाश पकड़े जा चुके हैं अभी तक की तलाश जारी हैं इस सम्बंध में भी आरोपी के पास घटना को लेकर कई जानकारी हैं