जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों बैंककर्मियों सहित 8 साइबर जालसाजों को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

जयपुर,, जवाहर नगर व वैशाली नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के दो कर्मचारी ही साइबर जालसाजों के खिलाफ फर्जी बैंक खाते खोलने का काम कर रहे थे आरोपी कर्मचारी साइबर जालसाजों से प्रति बैंक खाता खोलने के लिए 20 हजार रुपए रकम लेते थे जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों बैंककर्मियों सहित 8 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने रिश्तेदार व अन्य लोगों के दस्तावेज से 80 बैंक खाते खोल दिए और इन बैंक खातों में प्रदेश व देश के कई राज्यों के लोगों से साइबर ठगी के 70 लाख रुपए जमा भी करवाए गए डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि खेजरोली स्थित काना ग्वाली की ढाणी निवासी जवाहर नगर ब्रांच का बैंककर्मी राधेश्याम यादव व गोविंदगढ़ स्थित भगतावाली ढाणी निवासी वैशाली नगर ब्रांच का बैंककर्मी राजू यादव को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि 1 मई को राधेश्याम यादव उनके पास पहुंचा और कहा कि उसके पास 15 व 16 मार्च को भरतपुर से दो व्यक्ति आए दोनों व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताया, तब उसने एलबीएस के सामने के पते पर दोनों के बैंक खाते खोल दिए दोनों को एटीएम से चैकबुक की आवश्यकता थी तो दूसरी ब्रांच से खाता खोलकर दिलवा दी दोनों पर शक हुआ तो उनका फोन नहीं उठाया, तब दोनों राधेश्याम के घर पर आए और उसे हथियार दिखाकर जान से मारने की और पत्नी को उठाने की धमकी दी डरकर उनके कहने पर 28 बैंक खाते खोल दिए। आरोपी करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर रहे हैं अनुसंधान में राधेश्याम व राजू यादव की जालसाजों के साथ मिलीभगत सामने आई तब जालसाजों की तलाश में भरतपुर में पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दी और उन्हें गिरफ्तार किया आरोपियों ने छात्रों के दस्तावेजों से भी बैंक खाते खोल दिए साइबर सरगना सहित ये जालसाज गिरफ्तार डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बैंककर्मी राधेश्याम यादव व राजू यादव से पूछताछ के बाद साइबर जालसाजों में भरतपुर के कैथवाड़ा निवासी सरगना साद खां (24), भरतपुर के अटलबंध निवासी बहादुर सिंह, शांतनु कुमार शर्मा, नदबई निवासी भानूप्रताप जाट, हलैना निवासी कुणाल जाट व सीकर के दादिया निवासी दीपेन्द्र जाट को गिरफ्तार किया वैष्णो देवी में हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगे 4.50 लाख रुपए जयपुर के वैशाली नगर निवासी मनीष शर्मा ने स्थानीय थाने में इसी वर्ष रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि परिवादी वैष्णो देवी में हैलीकॉप्टर बुक करवाने के लिए गुगल पर सर्च किया तब जालसाजों ने हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर 4.50 लाख रुपए ठग लिए। ठगी रकम ट्रांसफर होने वाला बैंक खाता भी बैंककर्मी राधेश्याम यादव ने खुलवाया था ऐसे करते हैं ठगी- गिरोह प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन चैट कर दोस्त बनाते, फिर झांसा देकर अश्लील वीडियो बना लेते और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर रुपए वसूलते हैं – होटल, एयर टिकट, हैलीकॉप्टर बुकिंग, ऑलेक्स पर गाड़ी खरीदने व बेचने के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर खुद के मोबाइल नंबर डालकर बुकिंग के नाम पर ठगी करते हैं

 

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES