जयपुर,,सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गार्डनों से पर्स जेवरात और नकदी चुराने वाला गिरोह का पर्दाफाश कर एक युवती सहित दो जनों को पकड़ा हैं पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी निरूद्व किया हैं आरोपी शादी समारोह होने वाले गार्डनों में वारदात के लिए अच्छे कपड़े पहनकर निकलते थे और मौका देखकर चोरी कर फरार हो जाते थे डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बॉबी सांसी और उपासना सांसी राजगढ़ एमपी के रहने वाले हैं पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी रामदेव रोड फागी पाली निवासी अनिल अमरनानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें बताया कि शहनाई गार्डन में हल्दी समारोह चल रहा था तभी तीन संदिग्ध लोग 90 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन चुरा ले गए इस तरह पकड़े बदमाश पुलिस को सूचना मिली थी कि गार्डन से पर्स जेवरात और नगदी चुराने वाले लोग आए हुए है इस पर पुलिस टीम ने चोरी करने आए बॉबी सांसी और उपासना सांसी को गिरफ्तार कर लिया थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एएसआई भवानी सिंह, अशोक सिंह, छीतरमल और कांस्टेबल मुकेश, भोजन्ती और शीला