मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक महिला को जंगल में ले जाकर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

जयपुर,,मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक महिला को जंगल में ले जाकर हत्या करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हत्या लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने की थी पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला आए दिन किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करती थी इसके लिए उसे मना भी किया था, लेकिन वह मान नहीं रही थी डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नजलू खान सूरवाल सवाईमाधोपुर हाल शिकारपुरा रोड सेक्टर-35 सांगानेर मालपुरा गेट का रहने वाला है डीसीपी ने बताया कि 1 मई को मुन्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि उनकी बेटी रूकसाना उर्फ अफसाना दो साल से नजलू के साथ सेक्टर-35 सांगानेर इलाके में रह रही थी उसका पति रुकसाना के साथ मारपीट करता था 30 अप्रेल को रुकसाना से मारपीट करके जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया और उसकी मौत की सूचना देकर अस्पताल से फरार हो गया पुरानी सिम बंद कर खरीद ली थी नई सिम पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए आरोपी की तलाश में जगह जगह दबिश दी गई पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पुरानी सिम बंद कर नई सिम 1 मई को खरीद ली थी आरोपी भागने के प्रयास में था इसी दौरान पुलिस ने आरोपी नजलू खान उर्फ नजरू को गिरफ्तार कर लिया घने जंगल में ले जाकर की थी हत्या थानाप्रभारी सतीश चन्द्र ने बताया कि कि रुकसाना उर्फ अफसाना की हत्या के लिए आरोपी नजलू खान उसे बाइक पर बिठाकर चाकसू बाईपास के पास निमोडिया के घने जंगल में ले गया वहां ले जाकर सुनसान स्थान पर मृतका के साथ मारपीट कर पसलियों पर घुटना जमा दिया जिससे वह घायल हो गई इस दौरान रुकसाना उससे काफी मिन्नते करती रही जब उसे लगा कि अब यह नही बचेगी तो वह प्राइवेट क्लिनिक पर ले गया जहां से उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद वह भाग गया इसके बाद आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया पुलिस ने बताया कि रुकसाना किसी और के साथ फोन पर बात करती थी कई बार वह बिना बताए घर से बाहर चली जाती थी इसके लिए उसने समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन वह मान नहीं रही थी आए दिन बात बात पर उससे झगड़ा करती थी इसलिए उसने रुकसाना की हत्या कर दी

Loading

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

            जयपुर,, के जालूपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES