पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर ,,- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान आयोजित करने का अनूठा फैसला लिया है वह आमजन के लिए मददगार एवं लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि बढती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाया गए इस कदम की प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में सराहना की जा रही है उन्होंने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि उम्र दराज व जरूरतमंद व्यक्तियों को कैम्प तक पहुंचाकर उसका रजिस्ट्रेशन करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के कैम्पों में नया लाभ दिया जा रहा है, भूमि संबंधी प्रकरण इनमें हाथों हाथ निस्तारणत तथा पट्टे वितरित किए जा रहे है उन्होंने कहा कि आमजन जागरूक रहकर इन कैम्पों के तहत प्रमुख दस योजनाओं में रजिस्टेªशन कराकर योजनाओं का फायदा उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कदम उठाए हैं तथा विकास को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक क्षेत्र को विशेष तरजीह दी है आमजन से किया संवाद मंत्री जूली ने महंगाई राहत कैम्पों में आए नागरिकों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की व कैम्पों का फीडबैक लिया। संवाद के दौरान लोगो ने बताया कि महंगाई राहत के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए ये कैम्प आमजन के लिए संजीवनी साबित हो रहे है आमजन ने मंत्री जूली को अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे कैम्पों में मौके पर ही योजनाओं में रजिस्टेªशन कर लाभांवित किया जा रहा है कैम्प में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि अब घर चलाने की चिंता सरकार ने दूर कर दी है। बुजुर्गों ने राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये करने व हर साल 15 फीसदी बढ़ाने के फैसले का जोरदार ताली बजा कर स्वागत किया कैम्प में इनको मिला मौके पर ही लाभ मंत्री जूली ने महंगाई राहत कैम्प में गांव पृथ्वीपुरा निवासी 45 वर्षीय विधवा महिला संतरा देवी की पेंशन मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर शुरू कराई। साथ ही फूली देवी का दस योजनाओ में पंजीकरण करा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा तथा 35 वर्षीय मूक बधिर रचना की 12 वर्षों से बन्द पेंशन शुरू कराने के साथ-साथ उसके दो बच्चों का पालनहार योजना में नाम जुडवाया। इस पर लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली का आभार व्यक्त किया इन विकास कार्यों की घोषणा व उद्घाटन किया मंत्री जूली ने ग्राम खेड़का एवं काली खोल के लिए 20 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों व सड़क बनवाने, पृथ्वीपुरा बस स्टैण्ड पर विकास कार्यों हेतु 5 लाख रूपये की घोषणा की साथ ही ग्राम पृथ्वीपुरा में वाटर कूलर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीपुरा में 5 लाख रूपये की लागत से कम्प्यूटर लैब व फर्नीचर कार्यों का उद्घाटन किया इसके उपरान्त मंत्री जूली ने ग्राम महाराजपुरा में प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं खेल मैदान की चारदिवारी हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की इस दौरान उमरैण प्रधान दौलत राम जाटव, मालाखेडा प्रधान वीरमती देवी, उपखण्ड अधिकारी अलवर अशोक त्यागी, तहसीलदार दिनेश यादव, शिवलाल गुर्जर, राकेश, श्योदयाल, महेश पटेल, अलाउदीन, अनिल नरूका, इंद्रमल मीणा, बी.एल मीणा, राकेश बैरवा, कासम खान, कैलाश सैन, कानसिंह नरूका, राजेन्द्र बैरवा, कवि सदाराम सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे