पवन छाबड़ा ( संवाददाता अलवर )
अलवर – डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट की ओर से सेठ माखन लाल चेरिटेबल बलड बैंक में रकतदान शिविर और जिले की 13 प्रतिभाओं का सममान हुआ रकतदान शिविर की शुरुआत भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर गुप्ता ने रकतदाताओं को सममानित किया कार्यक्रम में सुबह से ही रकतदान करने वाले आना शुरू हो गए थे इस अवसर पर हुए सममान समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने जिले की 13 प्रतिभाओं को सममानित किया अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाल शर्मा ने की सममानित होने वालों में अंतराष्ट्रीय खयाति नाम भपंग वादक जाकिर खान, समाज सेवी दौलत राम हजरती, सरकारी स्कूलों की काया-कल्प करने के लिए सहगल फाउंडेशन, रामायण पाठ के लिए युवाओं तक अलख जगाने वाले जगदीश सोनी, समाजसेवी गुरप्रीत सिंह, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही अभिलाषा जैन, कवियत्री ममता शर्मा, गौसेवा कर रहे सौरभ कालरा, महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता देने के लिए वकील सरिता तौलानी, हाजीपुर ढढीकर में गाइड तेजपाल गुर्जर, योग शिक्षक अशोक शर्मा, सरकारी स्कूलों में डिजिटल से पढ़ाई का सरल बनाने वाली शिक्षिका नीलम सैनी तथा समाज सेवी अशोक आहूजा हैं नेक कमाई समूह के मुखय कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने आभार जताया डॉ. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट की मुखय ट्रस्टी मंजू चौधरी अग्रवाल ने ट्रस्ट के कार्यों के बारे में जानकारी दी और रक्तदान को सफल बनाने के लिए साधुवाद दिया कार्यक्रम में मत्स्य लघु उधोग संघ के सचिव अजय आनंद गोयल, विश्वविधालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा, रोटरी कलब अलवर फोर्ट के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल, सचिव अनुपम चौधरी अग्रवाल, इंजीनियर राजेश लवानिया और शिक्षाविद अनुरिता झा आदि ने विचार व्यकत किए। मंच संचालन सारिका गोयल ने किया शिविर में शाम तक 101 यूनिट रक्तदान हुआ कत्थक नृत्य से वातवरण भाव विभोर-इस अवसर पर अनुरिता झा के निर्देशन में बालिकाओं ने कत्थक नृत्य पर धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया