जयपुर,, शास्त्रीनगर पुलिस ने मोबाइल व वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी के वाहनों से राहगीरों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे इसके बाद मोबाइल और चोरी के वाहनों को राजस्थान से बाहर मोटे मुनाफे में बेचते थे पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, 8 मेमोरी कार्ड और चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की है थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी नानू राम कुमावत ने 25 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी को शास्त्रीनगर में डेंटल हॉस्पिटल में दिखाने के लिए आया था जहां उसने अपनी मोटरसाइकिल को हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग में खड़ी किया था। 10 मिनट बाद जब वह वापस आया तो उसे मोटरसाइकिल नहीं मिली मोटरसाइकिल की डिक्की में उसके जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी पुलिस ने आरोपी भट्टा बस्ती निवासी तौफीक उर्फ मामा, नाहरी का नाका निवासी मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया हैं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस का मानना है कि आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मोबाइल स्नेचर और चोरों की गैंग के सदस्य हैं जो जयपुर शहर में पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों को चुरा लेते हैं इसके बाद चोरी की हुई मोटरसाइकिल पर घूमते हुए राहगीरों से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं बाद में चुराए हुए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को राजस्थान से बाहर भेजकर मोटी कमाई करते हैं दोनों आरोपियों ने ऐसी कई वारदातें करना कबूल किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है