तीसरे दिन विभिन्न योजनाओं में हुए 1600 रजिस्ट्रेशन 27 लोगों को वितरित हुए पट्टे

पट्टा मिलने पर लोगों के चेहरे पर झलकी खुशी

 

 

 

 

मनोहरपुर,,महंगाई राहत शिविर व प्रशासन  शहरों के संग अभियान के तहत तीसरे  दिन बुधवार को 1600लोगो ने विभिन्न  योजनाओं में लाभ लेने के लिए  अपना नामांकन दर्ज कराया इस दौरान ने नगर पालिका की ओर से 27 लोगों को पट्टे भी वितरित किए गए पट्टे पाकर  लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी पट्टा वितरण कार्यक्रम  तहसीलदार  महेश ओला, अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला, पार्षदों प्रेम देवी, मोहन संतका की मौजूदगी में हुआ  ऋषि देव ओला ने बताया कि सभी पात्र लोगों को रियायती दर पर पट्टे वितरित किए जाने की प्रक्रिया जारी है बड़ी संख्या में कस्बेवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विभिन्न काउंटरों पर मौजूद रहे इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुनीता प्रजापति, कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत, मुकेश देवंदा, बीएलओ शंकर लाल बुनकर,श्योराम जाट, बाबू लाल यादव, शंकर प्रजापत,रामधन गुर्जर ,अंजना शर्मा, कैलाश बेनिवाल मौजूद रहे

Loading

About Mohammad naim

Check Also

सालों पुराने गिरधारी मंदिर के बाहर अस्थाई अतिक्रमण होंगे ध्वस्त, स्थाई निर्माण सील

          जयपुर,, सुभाष चौक इलाके के मृतक रामप्रसाद आत्महत्या मामले को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES