जयपुर,, सरकार के महंगाई राहत कैंप में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अब कॉर्डिनेटर व्यवस्थाएं संभालेंगे हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बुधवार को महंगाई राहत कैंप को लेकर बैठक ली, जिसमें व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कर्मचारी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि कैंपों में लोगों का सरकार की योजनाओं में पंजीयन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए उन्होंने कैंपों में पर्याप्त पंजीयन काउंटर लगाने और सहयोगी स्टाफ लगाने के निर्देश दिए है ये कार्मिक जनता को विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देंगे साथ ही कर्मचारियों के लिए लैपटाॅप प्रिन्टर, डोंगल के साथ बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, टैण्ट, पीने के पानी, कूलर व स्टेशनरी आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है कैम्प कोर्डीनेटर बनाने के लिए उपायुक्त मुख्यालय अनिता गुप्ता को निर्देश दिए है इसके साथ ही कैम्प में साफ-सफाई बेहतर रखने के लिए उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार को निर्देश दिए गए