(मोहम्मद नईम )

 

 

जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई. पी. एस. ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही व निगरानी हेतु श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में बाबूलाल, राजेश, प्रधान, कानाराम , विक्रम, भवानी की टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार मेहनत कर निगरानी जारी रखी गई एंव दिनांक 15.08.2022 को दौराने गश्त निगरानी बदमाशान राजेश की सूचना पर मुल्जिम इमरान पुत्र नसीम जाति मिर्जा मुसलमान उम्र 26 साल निवासी गांव सैदपुर चुन्नी लाल थाना भोजपुरा जिला बरेली युपी हाल किरायेदार अशफाक कुरैशी का मकान, शफाकत कालोनी, सैय्यद कालोनी, चार दरवाजा बाहर बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर के कब्जे से 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर मुल्जिम इमरान पुत्र नसीम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया मुल्जिम से गांजा खरीदने के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस थाना गलतागेट जयपुर द्वारा नशीले पदार्थ बेचने वालो व पीने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है