जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर  देशमुख परिस आई. पी. एस. ने बताया कि वांछित मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर ऐजाज बैग को पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया है पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जयपुर आयुक्तालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एंव  चन्द्र सिंह रावत सहायक पुलिस आयुक्त आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी जयसिंहपुरा खोर के नेतृत्व में टीम गठन कर मुल्जिम रिजवान उर्फ चिंटू पुत्र  अनवार खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी शान्ति नगर नाई की थडी पुलिस थाना जयसिहपुरा खोर जयपुर को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार कर अभियोग संख्या 117/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी ब्रह्मपुरी  राजवीर सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है थानाधिकारी ब्रह्मपुरी राजवीर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में कानाराम, प्रदीप, प्रदीप  मनीष , तथा कार्यालय से तकनीकी सहायक मनोज, की टीम गठित की गई टीम ने मादक पदार्थ सप्लायर ऐजाज बैग पुत्र सिकन्दर बैग जाति बैग मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मकान न. 25 विजय राज कालोनी पन्नीगरान की मस्जिद के पास नाई की थडी आमेर पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उक्त अभियोग के अनुसंधान के दौरान मुल्जिम रिजवान उर्फ चिन्टु ने सप्लायर ऐजाज बैग से स्मैक खरीद करना बताया है मादक पदार्थ सप्लायर ऐजाज बैग से अनुसंधान किया जा रहा है