पुलिस थाना मनोहरपुर की टोल प्लाजा पर कार्यवाही विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब के 603 कार्टुन जप्त
मनोहरपुर थाना पुलिस ने मनोहरपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करके करीब ₹75 लाख रुपए की शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त केंटर को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मुखबीर खास से मंगलवार सुबह सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली दिशा में कोटपुतली की तरफ से एक बन्द बॉडी केन्टर आ रहा है इसमें अवैध हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई हैं इस पर पुलिस दल थाना प्रभारी मनीष शर्मा, हैड कांस्टेबलअवनीश भारद्वाज, कांस्टेबल लेखराम,सुरज्ञान ,फूलचंद ,सतीश कुमार ने दिल्ली से जयपुर जाने वाली सड़क पर टोल प्लाजा मनोहरपुर के पास दिल्ली को तरफ से आने वाले वाहनों कि जांच की सूचना के अनुसार बन्द बॉडी केन्टर नम्बर का चालक पुलिस को देखकर केंटर भगाने लगा। पुलिस ने केंटर को धर दबोचा। केंटर खुलवाकर जांच की तो उसमें अलग अलग ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध शराब भरी हुई थी। थाने ले जाकर इसकी गणना की तो इसमें 603 कार्टुन भरे हुए थे।पुलिस ने आरोपी मन्नाणा थाना बुहाना जिला झुन्झुनू निवासी कुलदीप पुत्र बहादुर सिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी को अवैध रूप से ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब का परिवहन करने का मामला आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया हैं आरोपी को गिरफ्तार कर केंटर को भी जब्त किया हैं आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी से शराब तस्करी में संलिप्त गिरोह के खुलासा होने की सम्भावना है वही तहसील नंबरों के आधार पर पुलिस से वाहन मालिक की तलाश भी कर रही है