मोहम्मद नईम

जयपुर,,लोहार पंचायत विकास समिति के द्वारा 8 अक्तूबर 2023 रविवार को लोहारों का खुर्रा घाटगेट जयपुर में 35 वाँ सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे 65 दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के  नए जीवन साथी बनें विवाह सम्मेलन में मस्जिद आहंगरान इमाम कारी मोइनुदिन कादरी ने निकाह पढ़ाया ओर कहा की इस तरह का सम्मेलन हर समाज में होना चाहिए।उन्होंने आहंगरान ओर मंसूरी समाज के जिम्मेदार लोगो की सराहना की सम्मेलन में 6 राज्यों के अलग अलग क्षेत्रों से मेहमानों ने शिरकत की इस मौके पर आदर्शनगर  विधायक रफीक खान, किशन पोल विधायक अमिन कागज़ी, डिप्टी मेयर असलम फारूखी, पार्षद हाजी उमर दराज , पार्षद कुसुम यादव, पूर्व पार्षद अजय यादव, पार्षद फिरोज गौरी, थाना रामगंज एसीपी, एसएचओ , मौजूद रहें। और सम्मेलन में जिन्द्रान परिवार की तरफ से एक जिन्द्रान मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर अफरोज खान , डॉक्टर अजहरूदीन मय टीम के साथ अपनी सेवाएं दीं दूसरी ओर सम्मेलन कमेटी एवं विकास समिति के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए संस्था एक हाथ मदद की ओर से संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई, शाहिद थोई, मोहसिन जोया, हाजी शहाबुदीन थोई, मोहसिन थोई, ताहिर थोई, जाकिर थोई,निसार खेजरोली, अकबर अगवान ने साफा पहनाकर संस्था   सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया।