सरिता सोनी

जयपुर,परीश देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर ने बताया कि क्षेत्र में होने वाली चोरी व नकबजनीयो की वारदातो पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सभी थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना आमेर क्षेत्र मे हुई चोरी व नकबजनी की वारदातो को ट्रेस करने हेतु सुमित गुप्ता अति.पुलिस उपायुक्त, सौरभ तिवाङी एसीपी आमेर के
सुपरविजन में थानाधिकारी आमेर श्री शिवनारायण व उनकी टीम कालूराम स.उ.नि., शहजाद एचसी 1941, गंगाधर 3564 विक्रम 9779 राजूराम 11265 ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए क्षेत्र की 02 नकबजनीयो
का पर्दाफाश करते हुए 04 शातीर नकबजनो 1.विजय शर्मा पुत्र स्व कैलाश चन्द शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 27 वर्ष निवासी म.न. 10 श्यामवाटिका नांगल सुसावतान नारदपुरा थाना आमेर जयपुर 2.राजकुमार
पुत्र फूलचन्द जाति जागा उम्र 21 साल निवासी म.न.2 जगदम्भा कालोनी नागल सुसावतान आमेर जयपुर 3. रवि मीणा पुत्र रामवतार जाति मीणा उम्र 18 साल निवासी मार्गों की ढाणी नागंल सुसावतान थाना आमेर जयपुर 4.राहुल चोधरी पुत्र स्व. लीलाराम चोधरी जाति
जाट उम्र 20 सला निवासी गाँव टेहङका थाना मूंडावर जिला अलवर हाल निवासी मकान नम्बर 17 ग्रीन सिटी नाँगल सुसावतान थाना आमेर जयपुर को गिरफ्तार कर चोरी व नकबजनी का माल बरामद कर लिया
है । अभियुक्तो का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर के अन्य चोरीयो के बारे मे गहनता से पूछताछ जारी है ।