जयपुर,,मोहतरम हज़रात जैसा कि हम को मालूम है कि हमारे वतन-ए-अज़ीज़ के हालात हम सभी के हक में बहुत तशवीशना क है इसी के पैशे नज़र 21 दिसम्बर 2022 को बमुकामरा जपूत सभा भवन एम. आई. रोड, जयपुर शाम 4 बजे “पैगामे इन्सानियत काँफन्स” नामी प्रोग्राम रखा गया है इस में मोजूदह हालात पर इज़हारे ख्याल के लिये सफे अव्वल के उलमा व मशाइख और हर मज़हब व धर्म के धर्म गुरू तशरीफ ला रहे हैं