जयपुर हैरिटेज नगर निगम ने गुरुवार को आमेर रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय में नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि मूव फ्री कैम्पेन के तहत इन मशीनों को लगाया जा रहा है। राज्य सरकार की उड़ान योजना के समान ही महिलाओं को मुफ्त में सैनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। निगम प्रशासन की ओर से राज्य सरकार और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से अभियान को चलाया जाएगा आयुक्त अवधेश मीणा ने कहा कि सैनेटरी पेड का इनसिरेटर मशीन से डिस्पोज किया जाएगा। इससे संक्रमण का खतरा नहीं होगा इन स्थानों पर लगेंगी मशीनें आमेर हाथी स्टैंड, सांगानेरी गेट, खोले के हनुमान जी रोड, घाट गेट के टैम्पो स्टैंड पर, प्राइवेट बस स्टैंड (ट्रांसपोट नगर), रेलवे स्टेशन जंक्शन, कलक्ट्रेट, खासा कोठी, राजपूताना शेरेटन होटल के पास, रेलवे स्टेशन (मैन गेट), पांच बत्ती, गोविंद देव जी मंदिर (पार्किंग के पास), मानबाग खोर, नमक की मंडी, जनाना अस्पताल, चांदपोल गेट के बाहर, लिंक रोड़, न्यू गेट, मेट्रो सिंधी कैंप आदि स्थानों पर सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।