मकबूल खान (संवाददाता जयपुर)

 

कासिम खान को लोगो ने दुआओं से नवाजा

 

जयपुर ,,शहर के खो नागोरियान निवासी कासिम अली ने 15 साल की उम्र मे 19 वे रमजान को 20 दिन की तराबीह पडाकर कुरान पूरा किया है।जिससे आस पास के लोगो ने कासिम खान को माला पहनाकर हौसला अफजाई की है।इस अवसर पर लोगो ने कासिम को कुरान पूरा करने पर नए कपड़े, रुपए देकर हौसला अफजाई की है