स्वीटी अग्रवाल( संवाददाता मनोहरपुर)
4 दिवस से सामूहिक अवकाश पर चल रहे है पशु चिकित्सा कार्मिक
मनोहरपुर ,,कस्बे सहित शाहपुरा ब्लॉक के सामूहिक रूप से हड़ताल पर चल रहे पशुचिकित्सा कार्मिको ने विधायक आलोक बेनीवाल को 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री , पशुपालन मंत्री, शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौपा हैं नोडल अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने बताया की मार्च माह मे पशुपालन विभाग के चिकित्सा कार्मिकों ने 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर आमरण अनशन किया था करीब 29 दिन बाद दिनांक 11-04-2022 को सम्पन्न वार्ता में संघ की 11मांगो को उचित माना था इससे संबंधित आदेशो को जारी करने के लिए 3 माह का समय दिया था। परंतु 4 माह बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई आदेश जारी नही हुए हैं इससे प्रदेश के पशुचिकित्सा कर्मचारीयों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है आदेश जारी नही होने से कार्मिकों को मजबूरीवश लंपी वायरस जैसी बीमारी के बावजूद 29 अगस्त से हड़ताल पर जाना पड़ा हैं इस दौरान कालुराम चौधवी, सुरजभान चौधरी, महावीर पलसानियाँ, प्रमोद सैनी, रामशरण मीणा, सुमन जाट ,सुनीता ऐचरा, सुमित्रा दादरलाल आदि कार्मिक मोजूद थे