सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

फायर किए गए कारतूसों के 02  01 बुलेट बरामद वारदात में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा एवं 01 मोटर साइकिल बरामद सर्किल एवं डीएसटी जयपुर की संयुक्त कार्यवाही

 

जयपुर,,पुलिस आयुक्त  बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि रात्रि के समय ख्वास जी का बाग दुर्गापुरा कोलोनी ईलाका थाना जवाहर सर्किल में मोटर साइकिल पर आए दो अपराधियों द्वारा कॉलोनी गार्ड के साथ झगडा करना एवं पुनः मोटर साइकिल पर तीन अपराधियों द्वारा आकर गार्ड एवं कॉलोनी के लोगो के साथ मारपीट करते हुए कॉलोनी में देशी कट्टा से करीब 03-04 राउण्ड फायरिंग किए एवं कॉलोनी में खडी गाडियों के कांच तोड दिए घटना के सम्बंध में थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व पर ऑपरेशन आग तक तहत के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए फायरिंग करने वाले 01 अपराधी को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर वारदात में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा एवं 01 मोटर साइकिल को बरामद किया गया है पुलिस आयुक्त  बीजू जॉर्ज जोसफ के अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फायर आर्म्स के माध्यम से लोगो में भय  फैलाने  जैसे  अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ज्ञानचन्द यादव पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन में एवं श्रीमती सुमन चौधरी अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व  संजय शर्मा एसीपी मालवीय नगर के निर्देशन में अपराधियों की दस्तयावी एवं साक्ष्य संकलन हेतु टीमों का गठन किया गया (टीम के सदस्य) अरविन्द सिंह चारण पु.नि. थानाधिकारी थाना जवाहर सर्किल, लक्ष्मीनारायण पु.नि. डीएसटी जयपुर पूर्व मय डीएसटी टीम फूलचन्द उ०नि० थाना जवाहर सर्किल बाबूलाल, थाना जवाहर सर्किल, राजेश कुमार थाना जवाहर सर्किल,शान्ति लाल , थाना जवाहर सर्किल, (टीमों द्वारा की गई कार्यवाही) घटना की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए चूंकि घटना को अंजाम देने वाले मुल्जिम अज्ञात होने पर घटना स्थल से मिले साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरों, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 24 घण्टों में वारदात का खुलासा करते हुए 01 अपराधी बादल सिंह को गिरफ्तार किया गया है एवं अपराधी आदित्य शर्मा को दस्तयाब किया जा चुका है तथा घटना में सम्मलित अन्य अपराधी भरत चौधरी उर्फ भोला की तलाश जारी है