स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
हीरामलजी की मान मनुहार करके मांगी मनोकामनाएं ने हड़ा प्रस्तुतियों के माध्यम से हुआ हीरामलजी की मान मनुहार
मनोहरपुर,,,ग्राम घासीपुरा की खेमावाली ढाणी स्थित हीरामलजी मंदिर परिसर में गुरुजी कैलाश चंद खोस्या के सानिध्य में गुरुवार को विशाल मेले का आयोजन हुआ वही भजन संध्या, सत्संग कार्यक्रम एवं भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा आयोजक कमेटी के जयराम यादव ने बताया कि इस मौके पर तेजाजी , हीरामल जी, कालशजी, शिव परिवार की फूलों से मनोहर झांकी सजाई गई वही हीरामलजी के थान को फूलों के साथ रंगबिरंगी रोशनी से जगमग किया गया श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की बुधवार रात को सम्पूर्ण रात्रि सत्संग का आयोजन किया गया।इस दौरान हीरामल जी का हवन किया गया आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी प्राप्त की थान हीरामल जी के जयकारों से गुंजायमान रहा नेहड़ा प्रस्तुति देने वाले भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकदेवता हीरामल जी,तेजाजी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर किया श्रद्धालुओं में अधिकाधिक दान में देने की होड़ देखी गई इस मौके पर बंशीधर मेहता,रामनारायण सिमदवाल,रुडमलसिसोटिया,नृसिंह लाल बाडीगर ,गुलाब चंद खातोदिया,नारायण लाल एडवोकेट,जगदीश जांगीड सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे