जयपुर ,,हवामहल विधानसभा के हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 26 मे केबिनेट मंत्री डां महेश जोशी के सहयोग से व पार्षद सलमान मंसूरी पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी के प्रयास से मोईन साहब की स्कूल के सामने पहली बार सीवरेज लाईन का किया उद्घाटन वार्ड 26 के निवासी ने बताया की सीवरेज की लाईन से काफी समय से परेशानी का सामना कर पडता था जब यह वार्ड 26 से जोडा गया तो जब हमने वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी को पाँच गलीयो का समस्या से अगवत कर तो वार्ड 26 पार्षद सलमान मंसूरी पिता पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी ने चुनाव के टाईम जो वादा किया थी वो आज पार्षद सलमान पिता गफूर मंसूरी ने पांच गलीयो का उद्घाटन कर कर वार्ड 26 की जनता को सीवरेज लाईन तौफा दिया वार्ड 26 की जनता ने हवामहल विधायक व केबिनेट मंत्री डां महेश जोशी का व क्षेत्र पार्षद सलमान मंसूरी पिता गफूर मंसूरी का आभार प्रकाट किया उद्घाटन मे वार्ड 28 पार्षद सना वसीम खान,तारिक हैदरी,, असलम टाबे वाले,डां नाज ,असलम युवा नेता, नजीर हुसैन युवा नेता, रशीद भाई फनीर्चर वाले,रईस भिस्ती, अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित रहे