जयपुर,, हेरिटेज के स्वरूप को बिगाड़कर नया निर्माण करने वालों के खिलाफ हेरिटेज नगर निगम की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही निगम के हवामहल-आमेर जोन क्षेत्र में 6 अवैध निर्माणों को सील किया गया जोन उपायुक्त के साथ सर्तकता दस्ते व भवन शाखा के कार्मिकों ने 6 अनाधिकृत भवन को बिना स्वीकृति के निर्माण करने पर 180 दिन के लिए सील किया है। वहीं किशनपोल जोन में रामलला का रास्ता व बोरडी कुएं का रास्ता में भी एक—एक मकान सील किये गए हवामहल आमेर जोन उपायुक्त दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि निगम के अधिकारियों व सर्तकता दस्ते व जोन के अधिकारियों को विभिन्न ईलाकों में अवैध निर्माणों की शिकायतें मिली थी इस पर नियम विपरीत एवं अनाधिकृत निर्माण करने वालों के खिलाफ सील की कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि मकान नंबर 201, कंवर नगर, चौकड़ी सरहद और मकान नंबर 45 मोनाटो धर्मशाला व नाले के पास, चौकड़ी सरहद के अलावा मकानं नंबर 25 जगदीश कॉलोनी को सील किया गया जबकि सतर्कता शाखा व भवन निर्माण शाखा ने मकान नंबर 195/1बी, चौधरी कॉलोनी, कृष्णा नगर जयपुर और फायर स्टेशन के पीछे आमेर दिल्ली रोड जयपुर के अलावा मुख्य दिल्ली रोड कुण्डा आमेर में अवैध निर्माणों को सील किया गया