करीब 7 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

 

 

मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत खोरा के ग्राम हनुतपुरा स्थिति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान  के अतिक्रमण को बुधवार को  पुलिस जाप्ते की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराकर विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किया। नायब तहसीलदार छीतरमल सैनी ने बताया कि शाहपुरा तहसीलदार महेश ओला ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुतपुरा व ग्राम पंचायत खोरा की शिकायत पर हनुतपुरा स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। इस पर बुधवार को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुतपुरा के खेल मैदान  1.72 हेक्टेयर भूमि करीब 7 बीघा पर ग्रामीणों ने करीब 4 साल से टीन शेड, पत्थर की ढेरी, घांस फूंस, लकड़ी आदि डालकर अस्थायी अतिक्रमण  कर रखा था। जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान एएसआई हरिराम, नायब तहसीलदार छितरमल सैनी, छारसा  रामकिशन गुर्जर,नवलपुरा पटवारी राम गोपाल जाट, खोरा पटवारी इंद्राज मीणा, खोरा लाडखानी गिरदावर सुनील पारीक की टीम मौजूद रही