जयपुर,,प्रताप नगर में दो सप्ताह पहले एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे चार बदमाशों को धर दबोचा पुलिस इससे पहले वारदात के बाद आरोपियों की मदद करने वाले चार जनों को पकड़ चुकी हैं। पुलिस इसके साथ ही इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई कार को बरामद कर लिया डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि बालघाट करौली निवासी भरतलाल मीणा, नादौती करौली निवासी प्रियांशु मीणा, बालघाट करौली निवासी यादराम मीणा और हिण्डौन सिटी करौली निवासी मोनू कटकड़ को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर को प्रताप नगर क्षेत्र में गोदावरी अपार्टमेंट में दो गैंग में चल रही आपसी रंजिश के हुई फायरिंग में गोली लगने से महेन्द्र मीणा की मौत हो गई थी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। प्रताप नगर थाना पुलिस को आरोपी प्रियांशु के जोधपुर में छिपे होने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए हैड कांस्टेबल दुब्बेराम, कांस्टेबल शंकर यादव, बजरंग को रवाना किया। पुलिस ने जोफुर पूर्व से सहयोग लेकर प्रियांशु को दबोच लिया इसी तरह महेश नगर के कांस्टेबल भीम सिंह, देवराज आदि आरोपी भरत मीणा की गोल्डन डूम जगतपुरा में होने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बऱत सिंह को दबोच लिया थानाधिकारी प्रताप नगर में टैक्सी ड्राइवर यादराम मीणा को जगतपुरा से पकड़ लिया जिसने घटना में आरोपियों का सहयोग किया था थानाधिकारी रामनगरिया ने आरोपी मोनू कटकड को दांतली पुलिया के पास दस्तयाब कर लिया इस तरह करते थे वारदात पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले विनीत मेडी, महेश नांगल, संतोष उर्फ बच्चा मीणा, भरत मीणा, प्रियांशु, भानु मीणा, मोनू कटकड़ और राहुल उर्फ ऋषभ मीणा आदि मिलकर प्लान बनाया रैकी करने के बाद महेन्द्र मीणा की हत्या कर दी विनीत मेडी गैंग का संदीप मीणा, महेन्द्र मीणा से वर्चस्व को लेकर झगड़े होते रहते थे जिससे इनमें गहरी रंजिश हो गई थी इसके चलते विनीत मेडी गैंग ने अपने सदस्यों को इकट्ठा कर हथियारों से लैस होकर रैकी कर महेन्द्र मीणा और संदीप मीणा और उसके सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें गोली लगने से महेन्द्र मीणा की मौत हो गई थी विनीत मेडी गैंग के सदस्य आदतन अपराधी है, उनके खिलाफ अलग अलग थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं