जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है आरोपी शिवराज गैंग को बाहर से मदद करता था डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 10 नवंबर 2022 को नांगल जैसा बोहरा करधनी निवासी सत्येन्द्र सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 9 नवंबर को उनके भाई वीरेन्द्र सिंह का फोन आया कि तुरन्त लाइन लाइन डेंटल क्लीनिक के पास आ जा निर्मण विहार में फायरिंग है और उनके साथ सरिए, चाकू, तलवार, हथौड़े से मारपीट हुई है  इस पर वह क्लिनिक पहुंचे तो उनका भाई लहुलुहान होकर रोड पर गिरा हुआ था और काफी खून बह रहा था। भाई के सिर, हाथ पैर और जगह पर चोट आई थी। इस पर उसने भाई को गाड़ी में बिठाया। भाई ने बताया कि बोलेरो में जितेन्द्र हुलडाणी, सागर सिंह उर्फ दीपेन्द्र, रविन्द्र खानडी, भगवान सिंह, अजय सिंह सिंगोद, नागर सिंह और अन्य लड़के उनके साथ थे जिन्होंने मिलकर मेरे भाई पर जान से हमला किया। जिसे वह साथियों के साथ मरूधर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उनके भाई की मौत हो गई कई महीने से चल रहा था फरार पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित सिंह राठौड़ उर्फ अंकित आकोदा गणेश वाटिका वैद्यजी का चौराहा निवारू रोड करधनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके उपर दो हजार रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने बताया कि इससे पहले घटना में शामिल बलदीप सिंह राठौड़ उर्फ सोनू, विजय सिंह उर्फ सन्नी, दीपेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ सागर सिंह, नागर सिंह राठौड़, दुर्गेश सिंह चन्द्रावत, जितेन्द्र सिंह हुल्डानी, अजय सिंह शेखावत, संग्राम सिंह , भूपेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, गैंग का मुख्य सरगना शिवराज सिंह उर्फ कालू को गिरफ्तार किया हैं