जयपुर,,मोती डूंगरी रोड़ स्थित दरगाह मे क्या गया सालाना उर्स का आयोजन मोती डूंगरी रोड़ पर स्थित हजरत सय्यद मुहम्मद दुर्वेश पिया की दरगाह मे ईद के चाँद मे हर साल उर्स मनाया जाता है.इस साल (6) मई शनिवार को भी बड़ी धूम धाम से उर्स मनाया गया जिसमे काफी सँख्या मे अकीदतमंदो ने उर्स मे शिरकत कर अपनी अकीदत पेश की व कव्वाल पार्टियों ने अपने कलाम पेश किये.जहाँ मुल्तानी लोहरान बिरादरी के सदर अब्दुल कादर नाहरी का नाका व अब्दुल सत्तार प्यारे मिया.व कमेटी की तरफ से दरगाह मे आये हुए जायरीनों के खाने के लिए लंगर का इन्तिजाम किया गया जहाँ तरह.तरह के पकवान बनाये गए व शाम को कुल की रस्म व फातेहा ख्वानी के बाद उर्स का समापन किया गया जिसमे मुल्क के लिए अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआ भी मांगी गई