हरसहाय चौधरी (संवाददाता जमवारामगढ़)

 

गठवाडी,,,पर्यावरण प्रेमी किसान पुत्र श्री बंशीधर जिंजवाडिया रतनपुरा ने आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ग्रामीण जन कैलाश जिंजवाडिया (प्रधानाध्यापक) सुरज्ञान जिंजवाडिया योजना सहायक (BPNL) लोकेश जिंजवाडिया, अजय जिंजवाडिया, सचिन जिंजवाडिया आदि के साथ मिलकर शमशान भूमि रतनपुरा मैं बरगद का पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण व आओ पेड़ लगाएं का संदेश देते हुए कहा कि पौधे प्रकृति मैं मौजूद सभी तत्वों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए हमारी परिस्थितिक तंत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं जिसे हमारी जिम्मेदारी समझते हुए सघन वृक्षारोपण के तहत एक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमारा व हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन स्वस्थ रहे